डॉलर के मुकाबले
भाव हमें न मिले
सेंसेक्स में अपने
नहीं आया उछाल
आओ फिर भी कहें, मुबारक नया साल !
*
ऊपर वाले से गिला
हाय यह क्या सिला
छप्पर टूटा ही रहा
छप्पर टूटा ही रहा
और जल गई पुआल
आओ फिर भी कहें, मुबारक नया साल !
*
चले थे जहां से हम
वहीं आ थमे कदम
वहीं आ थमे कदम
बीत गया यूं ही बरस
हुआ नहीं कोई कमाल
आओ फिर भी कहें, मुबारक नया साल !
*
सपनों को थल नहीं
कश्ती को साहिल नहीं
उत्तरों के हर द्वार पे
खड़े हैं ज्वलंत सवाल
आओ फिर भी कहें, मुबारक नया साल !
*
दुनिया में शोर हुआ
चर्चा भी घनघोर हुआ
भ्रष्टासुर संग साथ हैं
2012 बिन लोकपाल
आओ फिर भी कहें, मुबारक नया साल !
*
मजदूर हैं सब
मजबूर नहीं रब
कुछ सोचे, समझे
हो न जाए बवाल
आओ फिर भी कहें, मुबारक नया साल !
*
0 राजेश उत्साही
0 राजेश उत्साही