एक खास पेन
खो गया है
पता नहीं खास वह
क्यों है?
इसलिए क्योंकि पारकर था
या कि
दिया था किसी खास ने?
हां इतना पता है
कि एक याद है वह !
याद
कि किसी से इक्कीसवें बसंत
पर मिला उपहार
याद
कि परीक्षा में होकर पास
पाया होगा आर्शीवाद
याद
कि लिखा होगा उससे ही
पहला प्रणय निवेदन
याद
कि लिखा गया होगा उससे ही
जिन्दगी का खासमखास फैसला
याद
कि रहता होगा जेब में
दिल के पास
दिल के पास
पेसमेकर की तरह
जो भी हो
है वह खास पेन
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता
कि वह पारकर है
या पार किया हुआ
या कि दिया है किसी खास ने।
या कि दिया है किसी खास ने।
इसलिए
मैरून कलर का वह पेन
जिस किसी को भी मिले
लौटाए सही सलामत
उसे खोने वाले को
ताकि बनी रहे
वह खास याद !
0 राजेश उत्साही