सोमवार, 13 फ़रवरी 2012

याद : जिन्‍हें प्रेम करता हूं


                                                  फोटो: राजेश उत्‍साही 
तुम्‍हारी याद
जैसे,
बिजली का गुल हो जाना
आना एक पल को
और फिर गुल हो जाना
आभास होते रहना रोशनी का देर तक।
*
तुम्‍हारी याद
जैसे,
शांत चलती हुई
रेलगाड़ी के इंजन का
एकाएक चीख पड़ना
और आवाज का गूंजते रहना देर तक ।
*
तुम्‍हारी याद
अमरबेल-सी
छा जाती है
और चूसते रहती है
धीरे-धीरे।
*
तुम्‍हारी याद
एक आलपिन-सी
जिसके बिना
जिंदगी के पन्‍ने
बिखर जाते हैं यहां-वहां।
0 राजेश उत्‍साही 

शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2012

विडम्‍बना


                  फोटो : राजेश उत्‍साही 
।।एक।।
हम
बनाते हैं सुंदर अक्षरों की 
अनेक चि‍ड़ि‍यां
और पाते हैं चंद सिक्‍के
वे बिठाते हैं अपने हस्‍ताक्षर की 
केवल एक चि‍ड़ि‍या 
और पाते हैं ढेर-से।  

।।दो।।
संतरी
पहरा देता है मंत्री के घर
और मंत्री महोदय
लूटते हैं घर संतरी का।
0 राजेश उत्‍साही  

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails