राजेश उत्साही |
दोस्त
बिछुड़कर भी
जो आता रहे
याद।
*
दोस्त
की
केवल एक ही जाति होती है
केवल एक ही राशि होती है
केवल एक ही धर्म होता है
केवल एक ही वर्ग होता है
केवल एक ही रंग होता है
केवल एक ही ढंग होता है
केवल एक ही कर्त्तव्य होता है
केवल एक ही अधिकार होता है
दोस्ती
*
दोस्त
अच्छा या बुरा
नहीं होता
दोस्त होता है।
0 राजेश उत्साही
0 राजेश उत्साही
सिर्फ़ अहसासों मे जी रही हूँ
जवाब देंहटाएंजरूरी तो नही ना
मै भी औपचारिकता निभाऊँ
सुना है
दोस्ती के जज़्बे लफ़्ज़ों के मोहताज़ नही होते ………
मेरे उन सभी दोस्तों के लिये जिनसे बात तक नही हो पाती मगर फिर भी उन्हे आस पास महसूसती हूँ।
शुक्रिया दोस्त ।
हटाएंHAPPY FRIENDSHIP DAY....!!!!!!!
जवाब देंहटाएंदोस्त
जवाब देंहटाएंलिखता है
कभी कभी
दोस्ती पर भी...
:-)
दोस्त को बाखूबी बयान किया है शब्दों में ...
जवाब देंहटाएंमज़ा आ गया ... आपको मित्रता दिवस की बधाई ...
MAI DOST KO YAAD
जवाब देंहटाएंKARTA HOO.
DOST MUJHE YAAD
KARTA HOGA. KYOKI.
MAI USKA DOST HOO.
WAH MERA DOST HAI.
SIRF DOST.
AUR KUCHH NAHI.
DOST
UDAY TAMHANE
.....
हटाएंदोस्त और दोस्ती पर सुंदर रचना
जवाब देंहटाएंदोस्त
जवाब देंहटाएंअच्छा या बुरा
नहीं होता
दोस्त होता है
यही तो सच है दोस्ती का ...
आभार
dosti par badhiya kavita
जवाब देंहटाएं