सोमवार, 30 अप्रैल 2012

हम तो हैं चपरासी


                        फोटो : राजेश उत्‍साही 
हम तो हैं चपरासी
किसे चिंता जरा-सी

गरमी,ठंडी या बरसात
बच्‍चा होने वाला हो घर में
या हो और कोई खास बात
नहीं मोहलत जरा-सी
हम तो हैं चपरासी
किसे चिंता जरा-सी।

टाइपराइटर के बिन स्‍याही
के फीते से हम घिसते
बिना ग्रीस के पंखे से
हम हरदम हैं झलते
न चैन,न ही फुरसत जरा-सी
हम तो हैं चपरासी
किसे चिंता जरा-सी।

बीते कब दिवाली की छुट्टी
कब आए मकिया की भुट्टी
अपनी तो कटती है दफ्तर और
साहब के घर में पूरी बारहमासी
हम तो हैं चपरासी
किसे चिंता जरा-सी।
0 राजेश उत्‍साही  

16 टिप्‍पणियां:

  1. वाह ! कितनी सुन्दर पंक्तियाँ हैं ... मन मोह लिया इस चित्र ने तो !

    जवाब देंहटाएं
  2. पता नहीं क्यों हमें यह व्यथा कम, एक सच्ची कथा ज्यादा लगी......

    अब हर ओहदे के नफा नुक्सान होते है......
    चपरासी को कम से कम नक्सली उठा के तो नहीं ले जाते.......


    सादर.

    जवाब देंहटाएं
  3. बढ़िया कविता... चपरासी के बहाने छोटे ओहदे पर कम कर रहे लोगों के प्रति संवेदना की अभिव्यक्ति है..

    जवाब देंहटाएं
  4. चपरासी के मन का दर्द बताती ...प्रभावी प्रस्तुति ....!!

    जवाब देंहटाएं
  5. एक समय ऐसे ही थे चपरासी.. मगर अब शायद नहीं होते.. या होते भी हों तो लुप्तप्राय... आपकी संवेदना ने उस व्यथा को छुआ, उसका सम्मान!!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. चपरासी तो ऐसे ही होते हैं। हां आजकल चपरासी के भेष में साहब भी होते हैं।

      हटाएं
  6. बिल्‍कुल सटीक चित्रण किया है आपने ... इस अभिव्‍यक्ति में ...आभार ।

    जवाब देंहटाएं
  7. व्यथा सच्ची एक चपरासी की ..........सुंदर!

    जवाब देंहटाएं
  8. एक चपरासी की मनोव्यथा...अच्छी तरह मुखरित हुई है

    जवाब देंहटाएं
  9. चपरासी जैसा ही है चौकीदार..मैं सालों साल सुबह या शाम बड़े से गेट के सामने जब चौकीदार को बैठे देखती हूँ तो कुछ ऐसे ही भाव मन में उठते हैं.. सार्थक प्रस्तुति !

    जवाब देंहटाएं
  10. AB CHAPRASI
    MADHYAM VARGEEY HAI.

    UDAY TAMHANE
    B.L.O.

    जवाब देंहटाएं
  11. एक चपरासी की व्यथा कुछ यूँ भी ...

    कभी ना मुहँ से बोलने वाला
    पत्थर रहा तराश हूँ मैं ,
    जिसमें सूरज ,चाँद ना तारे
    वो सुना आकाश हूँ मैं ||...अनु

    जवाब देंहटाएं
  12. यह पोस्ट चपरासी के अस्तित्व-बोध को सही मायने में दर्शाने में सफल सिद्ध हुआ है ।कविता अच्छी लगी । मेरे पोस्ट पर आपका इंतजार रहेगा । धन्यवाद ।

    जवाब देंहटाएं
  13. मार्मिक ... चपरासी के जीवन कों कुछ तो अस्तित्व मिला .. चाहे इन शब्दों में ही मिला ...

    जवाब देंहटाएं

गुलमोहर के फूल आपको कैसे लगे आप बता रहे हैं न....

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails