गुरुवार, 12 दिसंबर 2013

परिचित-अपरिचित



परिचित
जगहों में
लोग अपरिचितों की तरह बरतते हैं

टकराते हैं
अपरिचित
जगहों पर
तो परिचितों की तरह मिलते हैं।
0 राजेश उत्‍साही 

2 टिप्‍पणियां:

  1. विदेश में हम सभी भारतीय की तरह मिल लेते हैं.. मगर भारतवर्ष में आकर सम्प्रदाय, जाति, उपजाति आदि में विभक्त हो जाते हैं!! सही कहा है आपने!!

    जवाब देंहटाएं
  2. सचमुच इन्सान को रंग बदलते देर नहीं लगती...जहाँ जैसा स्वार्थ सिद्ध होता हो वहाँ वैसा रुख सहज ही अपना लेता है

    जवाब देंहटाएं

गुलमोहर के फूल आपको कैसे लगे आप बता रहे हैं न....

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails