सोमवार, 12 अक्तूबर 2009

तुम न जाने कहां खो गए


तुम न जाने कहां खो गए


तुम लिखकर अपनी कहानी

स्‍मृति के पन्‍नों पर सो गए



उषा की मधुर बेला में

सपनों में तुम आते थे

निद्रा से जगने पर पाया

केश मेरे तुम सुलझाते थे

अब खुद ही उलझन हो गए

तुम लिखकर अपनी कहानी

स्‍मृति के पन्‍नों पर सो गए



ग्रीष्‍म की हो भरी दुपहरी

या वर्षा का रिमझिम दिन

या शरद का ठंडा मौसम

क्षण कब कटते थे तुम बिन

कट जाते हैं दिन कैसे हो गए

तुम लिखकर अपनी कहानी

स्‍मृति के पन्‍नों पर सो गए



हर संध्‍या पश्चिम में सूरज

नदिया में जब  डूबता है

अपने नीड़ लौटता हर पंछी

बस पता तुम्‍हारा पूछता है

मीत न जाने किस दिशा गए

तुम लिखकर अपनी कहानी

स्‍मृति के पन्‍नों पर सो गए





मदमाती रातों का चांद

जब जब उगता है अब

शहद सा मीठा स्‍वर तुम्‍हारा

कानों में घुल उठता है तब

साज सभी लयहीन  हो गए

तुम लिखकर अपनी कहानी

स्‍मृति के पन्‍नों पर सो गए

 *राजेश उत्‍साही

(24 सितम्‍बर,1977, संपादित 11 अक्‍तूबर,2009)




9 टिप्‍पणियां:

  1. UDAY TAMHANE
    RAJESHJI
    BHOPAL ME N SAHI
    BLOG PAR MEEL GAYE.
    UDAY TAMHANE.

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुन्दर......
    पहली रचना ही इतनी सुन्दर...
    सादर.

    जवाब देंहटाएं
  3. पहली पोस्‍ट का आनंद ही कुछ और होता है..

    जवाब देंहटाएं
  4. आपको पढ्न हमेशा ही अच्छा लगा है ...सुंदर रचना .... हलचल का आभार जिसके कारण इस रचना को पढ़ने का अवसर मिला

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत ही सुंदर गीत... वाह!
    सादर बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  6. ब्लॉग की पहली रचना के लिए बधाई. बहुत सुन्दर भावपूर्ण रचना, शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं

गुलमोहर के फूल आपको कैसे लगे आप बता रहे हैं न....

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails